मौसम्बी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने निकले सीतामऊ क्षेत्र के तस्कर, जीरन पुलिस को लगी भनक, कार्यवाही करते हुए 5 तस्करों को दबोचा, 352 किलोग्राम डोडाचूरा किया जप्त

Spread the love

नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 352 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन पीकअप, ईक्को कार को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के सामाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर पीकअप क्रमांक एमपी 43 जी 3830 से 16 प्लास्टीक के कट्टो में 352 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन किमती 48 लाख 15 हजार रूपये को जप्त कर एवं एक इक्को कार क्रमांक आरजे 03 सीबी 5810 से पायलेटीगं करने वाले 04 आरोपियो को एवं पीकअप चालक कुल 05 आरोपियो को गिर. किया गया। आरोपीगण से जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम विष्णुलाल पिता देवचन्द्र तेली उम्र 38 साल निवासी अरनिया गुर्जर थाना सितामउ जिला मन्दसौर, शिवलाल पिता नाथुलाल गायरी उम्र 41 साल निवासी सरसपुरा थाना सीतामउ जिला मन्दसौर, अर्जुन पिता गोकुल सिह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भारतपुरा थाना सितामउ जिला मन्दसौर, गोर्वधनलाल पिता रामलाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी भारतपुरा थाना सितामउ जिला मन्दसौर, दशरथ पिता मदनलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी सरसपुरा थाना सितामउ जिला मन्दसौर हैं। वही पुलिस ने 352 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 35 लाख, पिकअप वाहन किमती 08 लाख, इक्को कार किमती 05 लाख, 19 केरेट मोसम्बि की जप्त कर ली हैं। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनोज सिह जादौन थाना प्रभारी व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा