सिटी पुलिस की फोरलेन पर कार्यवाही, टाटा एस टेम्पो से पकड़ा 162 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, तस्करी में पायलेटिंग करने वाले सहित 03 तस्कर को किया गिरफ्तार
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन(भापुसे) के मार्गदर्शन में ईंचार्ज थाना नीमच सिटी उनि गजेन्द्रसिंह चौहान की टीम द्वारा 162 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व 03 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी को प्राप्त सूचना पर थाना नीमचसिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.11.24 को नीमच फोरलेन बायपास दुलाखेड़ा रोड़ नीमच से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक टाटा एस क्र.आरजे 05 जीबी 7737 को रोककर उसकी तलाशी ली गई वाहन में आरोपी द्वारा 09 कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया, अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया। कुल 160 किलो ग्राम डोडाचूरा व एक टाटा एस लोंडींग वाहन क्र. आरजे 05 जीबी 7737 व पायलेटींग करते हुए मारुति स्विफ्ट कार क्र. आर जे 27 जीसी 5953 मय आरोपी के जप्त की गई। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। बाद आरोपियो से पूछताछ कर अन्य आरोपियो की पतारसी कर गिरफ्तारी की जावेगी। पुलिस ने नानालाल पिता घीसु पुर्वीया उम्र 32 साल नि बनकिया खुर्द थाना कपासन राजस्थान, राजकुमार पिता शंकरलाल आचार्य उम्र 30 साल नि सिहपुर थाना कपासन राजस्थान, शांतीलाल पिता नंदराम कुमावत उम्र 32 साल नि बनकियाखुर्द थाना कपासन राजस्थान को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है। उक्त कार्यवाही में उनि इंचार्ज थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह मय सउनि दयाल हाडा, सउनि अखिलेश, प्रआर अनिल तोमर, आर 246 रामप्रसाद, आर 451 लक्की, आर 600 दशरथ, आर 599 सुनिल शर्मा, आर 552 लोकेन्द्र, सेनिक हरीवल्लभ का सराहनीय योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 32 मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव में 51 हजार लड्डुओं का वितरण कार्यक्रम मंदसौर के इतिहास में […]
Spread the love Post Views: 113 नीमच। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर […]