एफडी के नाम से क्रेडिट सोसायटी में जमा किए 8 लाख, अब कम्पनी हुई बन्द, ग्राहक द्वारा मांगी राशि, तो गाली गलोज कर जान से मारने की मिली धमकी, पीड़ित ने कलेक्टर को दिया आवेदन

Spread the love

नीमच। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में मनासा के ग्राम ढाकनी निवासी नन्दलाल पिता घीसालाल पाटीदार ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक आवेदन सौपते हुए बताया कि मनासा नगर में रामपुरा रोड़ पर श्री श्याम क्रेडिट कॉओपरेटिव सोसायटी खुली थी, जिसका संचालन कमलेश पिता ईश्वरलाल पाटीदार निवासी ग्राम ढाकनी द्वारा किया जा रहा था। पीड़ित ने आवेदन में विपक्षी गणों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझसे 5 लाख रुपये की एफडी मेम्बर नं. 67 खाता नं. 00006 पावती क्र. 0000676 की 36 माह के लिये दिनांक 01/04/2023 को बनाई थी, तथा 3 लाख रूपये की एफडी मेम्बर नं. 67 खाता नं. 00005 पावती क्र. 0000675 की 36 माह के लिये दिनांक 23/08/2023 को बनाई थी। दोनों एफडी की छायाप्रति आवेदन में संलग्न की गई हैं। जिनकी अवधि पूर्व होने के पूर्व ही विपक्षीगण ने अपनी संस्था बंद कर दी व कहीं चले गये, जिसके पश्चात् पीड़ित ने विपक्षीगण से सम्पर्क कर कहा कि आपने आपकी संस्था बंद कर दी है, अब हमारे पैसे का क्या होगा, तब विपक्षीगण ने कहा कि आपके रूपये कहीं नहीं जाऐंगे, आपकी राशि देने की जवाबदारी हमारी है व हम 1-2 माह में आपकी सम्पूर्ण राशि ब्याज सहित अदा कर देंगे, जिसके पश्चात् विपक्षीगण जब भी मिलते तो राशि की मांगनी करने पर वह टालमटोल करते रहते हैं, किन्तु राशि नहीं दी जाती। विगत दिनों विपक्षीगण मुझे मिले तो मैंने कहा कि मुझे रूपयों की आवश्यकता है, आप मुझे मेरी सम्पूर्ण राशि 8 लाख रूपये दे दीजिए, तो विपक्षीगण मेरे साथ माँ बहन की गाली गलोज करने लगे तथा मुझे धमकी दी कि तुमसे जो बने वो कर लेना अब हम तुम्हे तुम्हारी राशि नहीं देंगे व आज के बाद हमसें राशि की मांग की या हमारी कहीं शिकायत की तो हम तुम्हे जान से खत्म करवा देंगे, पीड़ित नन्दलाल पाटीदार ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी के साथ धौखाधड़ी कर रुपये हड़पे गए हैं। दिए गए आवेदन में पीड़ित ने मांग की हैं कि शीघ्र उक्त विपक्षीगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर मेरी दोनों एफडी की सम्पूर्ण राशि दिलवाई जाकर मुझ प्रार्थी की जान माल की रक्षा की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा