नीमच। 6 वर्षीय बालक हसनैन का बहते नाले में गिरने का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसमें मासूम हसनैन कैसे पुलिया से नाले में गिरा वो देखा जा सकता हैं। बीते दिनों हुई शहर में इस घटना से पूरा नीमच स्तब्ध हैं। वही प्रशासन, नगर पालिका परिषद की टीमें हो या सीआरपीएफ की टीम हो सभी ने बालक हसनैन को ढूंढने की कोशिश कर ली परन्तु सफलता नही मिली। वही अम्बेडकर कॉलोनी के रहवासियों सहित आस पास के हिंदू व मुस्लिम युवाओं ने भी बड़ी मशक्कत के साथ गन्दे नाले में दिन दिन भर बालक को खोजा हैं। परंतु मासूम हसनैन का कोई अता पता नही चला। उधर बालक के माता पिता का रोरो कर बुरा हाल है। वही अभी भी हसनैन रेस्क्यू जारी हैं। आपको बता दे कि हसनैन के नाले में बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। जिसमें साफ तौर से देख सकते हैं कि हसनैन किस तरह पुलिया से नाले में गिरा।
हसनैन के गन्दे नाले में बहना किसकी हैं बड़ी लापरवाही, कौन हैं जिम्मेदार?
आपको बता दे कि हसनैन का बहने का एक सीसीटीवी वीडियो आया है, वीडियो देखने में सबसे पहले ध्यान देने की बात यह हैं कि अम्बेडकर कॉलोनी की उस छोटी रपट पर रेलिंग व जाली नहीं लगी थी। जिसका जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन हैं। अगर नपा उक्त पुलिया पर ध्यान देकर वहाँ सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग व जाली लगवाती तो शायद यह हादसा नही होता। वही सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि माता पिता की इस घटना में बड़ी लापरवाही हैं जिनके द्वारा अपने बच्चे का ध्यान नही रखा और उसे ऐसे बिगड़े मौसम व तेज वर्षा में बाहर जाने दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हसनैन घटना में उक्त नाला बड़ी तेजी से बह रहा था। तो यहाँ प्रशासन की सुरक्षा नही थी। और ना ही पुलिया बेरिकेड्स से बंद किया गया। रपट पर अन्य बच्चे भी मछली पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही कई लोग रपट से आते जाते दिख रहे हैं परंतु किसी जिम्मेदार ने उन बच्चों व मासूस हसनैन को मना नही किया कि यहाँ मत खेलो खतरा हैं। अब बात आती हैं कि अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस और ध्यान देता तो शायद यह घटना नही होती। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि मासूस हसनैन किस तरह अपने एक दोस्त के साथ रपट पर खेल रहा था और इधर उधर दौड़ रहा था। वही अचानक हसनैन जैसे ही बहते नाले के पास बैठा और उसका पैर फिसल गया। फिर बालक हसनैन बह गया। जिसके बाद पूरा नीमच हसनैन के मिलने की प्रार्थना कर रहा है। और अभी तक हसनैन का रेस्क्यू जारी हैं।
नोट- दबंग मालवा सभी से अपील करता हैं कि अतिवृष्टि सहित उफान पर आए नदी नालों से अपने बच्चों व अपना ध्यान रखें। वही सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन को भी इस और ध्यान देकर ऐसे नदी नालों व पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।