नीमच। नगर सरवानिया महाराज में गौरक्षा दल व गौभक्त एक छोटी सी जगह में संसाधन अभाव में गौसेवा व बीमार गौमाता कि सेवा एवं उपचार कर रहे थे, गोरक्षा दल व गौभक्तो द्वारा गौमाता के रहने के लिए गौसेवा व बीमार गायो के उपचार लिए भूमि उपलब्ध कराने लिए नगर परिषद में कई महीने पहले दिया आवेदन, कई बार भूमि के लिए की मांग, लेकिन नगर परिषद ने गौमाता के वास्ते गौशाला की भूमि उपलब्ध करवाने लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया , सिर्फ भूमि आवंटन का प्रस्ताव लेकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। नगर में ठाकुर साहब स्व. श्री गोविंद सिंह जी राणावत ने अपने सरपंच कार्यकाल में मजबूत ग्राम पंचायत भवन बनवाया था, जिसमें गायों को रखने के लिए अलग से अच्छी खासी व्यवस्था दी थी, लेकिन मजबूत ग्राम पंचायत भवन को नगर परिषद ने रुपए के खातिर गिराकर भूखण्ड नीलामी कर दी, जिससे गौ माता को नगर में दर दर भटकना पड़ रहा, नगर की जनता की दरकार है कि बार बार आश्वासन देने बजाये,गौ माता के आश्रय के लिए नगर परिषद को ठोस व कारगर कदम उठाने कि आवश्यकता है, नगर में रिक्त शासकीय भूमि की कोई कमी नहीं है, पर कमी दिख रही है, दृढ़ इच्छा शक्ति की l बता दे कि प्रदेश के मुखिया का शख्त निर्देश है की खुले में गौमाता दिखाई नहीं चाहिए, लेकिन गौमाता की सुविधा व रहने लिए नगर परिषद ने अभी तक कोई ठोस कदम उठाते नही दिखाई दे रही है। जिससे प्रदेश के मुखिया के निर्देशो का हो रहा खुला उलंघन, प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से मोहन यादव बने तब से प्रदेश के मुखिया गौमाता के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर चुके गौमाता की सुरक्षा सुविधा के लिए कुछ न कुछ नया कदम उठाते दिखाई दे रहे है,हाल ही में मुख्यमंत्री ने गौमाता के लिए भोपाल में प्रदेश की पहली हाई टेक गौशाला के निर्माण की घोषणा की,प्रदेश के मुखिया गौ माता की सेवा के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश की कमान एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में हैं, जो मन-वचन-कर्म से गौमाता की सेवा में संलग्न रहते हैं। लेकिन नगर सरवानिया महाराज में गौ माता को लेकर बिल्कुल इसके विपरीत देखने को मिल रहा है और कोई गंभीरता दिखाई नही दे रही है। नगर परिषद भाजपा की व भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है, पर जिम्मेदारों की दृढ़ इच्छा शक्ति कमी के चलते गौमाता को स्थाई आश्रय मुनासिब नहीं हो पा रहा। गौ माता को नगर में इधर-उधर भटकने मजबूर होना पड़ रहा है, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है। नगर परिषद के जिम्मेदारों को प्रदेश के मुखिया से सीख व प्रेरणा लेने की जरुरत है, गौ माता के आश्रय व सुविधा के लिए प्रबल इच्छा शक्ति दिखाने की आवश्यकता है, गौभक्त मांग करते है कि अविलम्ब गौमाता के आश्रय के लिए भूमि उपलब्ध करवाकर जनता के सामने खरा साबित कर एक प्रेरणादाई संदेश देने की जरुरत है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 113 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा आज दिनांक 07.11.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष नीमच पर अपराध समीक्षा बैठक आयोजित […]
Spread the love Post Views: 12 रिपोर्ट-सुनिल माली सरवानियां महाराज। शहर के विद्युत वितरण केन्द्र से निकलने वाली 11 केवी घरेलू एवं सिंचाई बिजली दिनांक […]