नीमच। गौ रक्षा दल के सभी कार्यकर्ता, आसपास के गांव के भी सभी गौ भक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर में सोमवार को एकत्रित होकर अपना सहयोग दे। बता दे कि कलेक्टर परिसर में शिवसेना के जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी विगत 6 दिन से गौ माता के सम्मान में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, उनके पास एक गौ माता भी आ रही है रोज उनके पास दो दिन से बैठी हुई है। गोपाल गौशाला और सोनियाना गौशाला में गौ माता के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर मांग हैं कि एक नवीन कार्यकारिणी बनानी है। जिससे गौ माता को इंसाफ मिलना चाहिए। और गौ माता की देखरेख अच्छी तरह रखी जाए। गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार की भी जांच की जाए। यह प्रशासन से मांग है। सभी गोभक्तों को सोमवार को समय 1:00 बजे इकट्ठे होकर इनका सहयोग करना है और प्रशासन से मांग करनी हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 125 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]