शहीदों को याद कर मनाया ऐतिहासिक कारगिल विजय दिवस, शहीद स्मारक पर चढ़ाए पुष्प, कारगिल सैनिक हुए सम्मिलित, पूर्व सेनिको का हुआ सम्मान समय भीषण था पर ना वह एक इंच पीछे हटे थे। भारत माँ तेरे लिए वह इंच इंच कटे थे- श्री शक्तावत
नीमच। सन 1971 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों से घुटने टेकने को मजबूर कर आत्मसमर्पण कराया ओर भारत में विजय पतका दिलाई, उसी कड़ी में हर वर्ष ऐतिहासिक विजय दिवस मनाने शहीदों के रक्त और शौर्य से अर्जित महान विजय स्मरण कर वीर शहीदों को याद किया जाता हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद नीमच द्वारा सोमवार को भी मनासा नाका स्थित शहीद स्मारक पार्क पर ऐतिहासिक विजय दिवस मनाया गया। जिसमें 16 दिसम्बर 1971 की लड़ाई में शहीद हुए वीर सेनिको को याद कर उनके स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया। पूर्व सैनिक परिषद संघठन द्वारा 7 दिसम्बर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर नौजवान युवाओं, स्कूली छात्र छात्राओं व NCC केडेड्स की दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई। वही 53 वे विजय दिवस के उपलक्ष्य मे प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी मे 1971 मे शामिल पूर्व सेनिको को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, आर.आई विक्रम सिंह भदौरिया, कृति संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़, इतिहासकार सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व सैनिक हवलदार चतर सिंह झाला, सूबेदार नारायण सिंह झाला, कैप्टन आरसी बोरीवाल, मैडम जोडसन मंचासीन थे। वही कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा उद्बोधन देकर इतिहास पर प्रकाश डाल शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया व ऐतिहासिक दिवस कारगिल विजय दिवस मनाया गया। वही इस दौरान मनासा, जीरन, सिंगोली, जावद आदि क्षेत्रों से पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिकों के परिजन, NCC कैडेड, विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 26 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के […]
Spread the love Post Views: 49 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के […]