यात्री हो जाए सावधान, अपनी जान को ना डाले जोखिम में, सवारी बस पर ऑवर लोड से घटित हुआ गुड़गांव के समीप हादसा, जय श्री गणेश बस संचालक की मनमानी, अवैध लोडिंग जारी

Spread the love

नीमच। नीमच से लंबे रूट पर चलने वाली सवारी बसों में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर अवैध तरीके से कृषि जिंसों की लोडिंग अभी भी नही थम रही हैं। जिससे कई हादसे सामने आ रहे हैं। आपको बता दे कि सोमवार सुबह भी नीमच से दिल्ली हरिद्वार चलने वाली जय श्री गणेश ट्रेवल्स की सवारी बस का सुबह करीब 8 बजे गुड़गांव के समीप बड़ा हादसा हो गया। जिसमें कई यात्री घायल होना बताया जा रहा है। सवारी बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए तेज गति से गुड़गांव के समीप स्थित डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे की यह हादसा घटित हो गया। वही हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता हैं कि जय श्री गणेश ट्रेवल्स मालिक की मनमानी से यह हादसा हुआ है। बता दे कि घटना का शिकार हुई बस के ऊपर अवैध तरीके से ओवरलोड किया हुआ था। जिससे यह हादसा हुआ है। यात्रियों द्वारा यह भी बताया गया हैं कि बस तेजगति में चल रही थी। जिससे भीषण टक्कर हुई हैं। ड्राईवर को नींद की झपकी आने से घटना होने की संभावना जताई जा रही है। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उक्त बस में नीमच निवासी प्रमोद विद्या पाराशर की दो पुत्रियां अदिति शर्मा व प्रन्ससी भी सवार थी। जिन्हें भी चोटें आई है। ऐसे में जय श्री गणेश ट्रेवल्स संचालक द्वारा परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उठाते हुए सवारी बसों में ऑवर लोड किया जा रहा है। जो कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हैं। पूर्व में भी सवारी बसों पर तीन विभागों द्वारा कार्यवाही की गई थी परंतु इन बस मालिको की मनमानी जारी हैं। ऐसे में जिला प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेकर किस प्रकार की कार्यवाही करता है वह देखना हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा