नीमच। सरवानिया महाराज चौकी अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज व ग्राम जावी के बीच गुरुवार की शाम 6 बजे लगभग एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बाइक सवार आमने सामने भीड़ गए। मिली जानकारी अनुसार राजू पिता तेजपाल उम्र 23 वर्ष निवासी भरभड़िया और घनश्याम सिंह पिता बंशी सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी खेरखेड़ा लासुर दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। राजू ने शराब पी रखी थी। हादसे में राजू को पैर में चोट आई ओर घनश्याम की हालत गम्भीर हो गई थी। वही घायलों को नीमच की 108 एम्बुलेंस के पायलट पंकज बैरागी और ई एम टी परमानंद पाटीदार की सहायता से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। वही राजू का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653