MOS का उल्लंघन कर खड़ी की गई अवैध इमारत, रास्ते पर किया अतिक्रमण, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही, अधिकारी शिकायत उठाने बनाते हैं दबाव
नीमच। शहर में कई भामाशाहों ने अवैध तरीके व बिना अनुमति से अपनी इमारतो का निर्माण कर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। जिस ओर जिम्मेदार अधिकारी कान में रुई और आंख पर पट्टी बांध बैठे हैं। कार्यवाही के नाम पर बस लीपापोती कर दी जाती हैं। एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार अवैध कार्य करने वालो पर तंज कसती दिख रही हैं वही दूसरी ओर कुछ अधिकारी अपना हित साधते हुए अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नही करते। वही एक ऐसा ही मामला शहर के व्यस्ततम मार्ग चूड़ी गली का सामने आया हैं। जिसमें मानव अधिकार मंच जिलाध्यक्ष भूरा कुरैशी ने बताया कि वार्ड नम्बर 19 बोहरा गली के सामने चूड़ी गली में मुख्य मार्ग पर अवैध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया हुआ है। जिसमें एमओएस का उल्लंघन कर बिना अनुमति बेसमेंट निर्माण किया हुआ है। जिसकी शिकायत श्री कुरेशी ने लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन पर की हुई हैं। जिसका आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ। भूरा कुरैशी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा उक्त अवैध इमारत पर कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं जबकि नपा अधिकारी कर्मचारी को अवैध इमारत की जानकारी है। वही शिकायत उठाने का दबाव भी बनाया जाता हैं। ऐसे में नपा भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नही करती हैं। वही उक्त अवैध इमारत के निर्माण में आम रास्ते पर भी अतिक्रमण कर लिया गया हैं। उक्त अवैध इमारत से कभी भी जन हानि होने की संभावना हैं। जिस ओर नपा के जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही हैं। शहर में कई ऐसी बहुमंजिला इमारते बनी हुई हैं। जिससे नपा अवैध वसूली कर कोई कार्यवाही नही करती हैं। वही भूरा कुरैशी की मांग हैं कि वार्ड नम्बर 19 में स्थित अवैध इमारत को गिराया जाए ओर इमारत मालिक पर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653