नगर परिषद सरवानिया महाराज की फिर एक बार लापरवाही आई सामने, जिम्मेदार मौन

Spread the love

रिपोर्ट-सुनील माली
नीमच। नगर सरवानिया महाराज में आम जनता व गौभक्तो के सहयोग से गौरक्षा दल द्वारा नगर के वार्ड नंबर 01 में गौसेवा उपचार केंद्र संचालित किया जा रहा है। गोरक्षा दल के द्वारा गौमाता की सेवा जाती है और बीमार गायो की सेवा व उपचार करवाया जाता है। गोरक्षा दल पिछले दो साल से एक बीमार गाय की सेवा कर रहे थे व उपचार भी करवा रहे थे, गाय के गंभीर बीमारी होने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मृत्यु हो गई। गौरक्षा दल द्वारा इसकी सूचना नगर परिषद को दी गई और नगर परिषद कर्मचारी को गौसेवा उपचार केंद्र पर आये, गोरक्षा दल द्वारा नगर परिषद कर्मचारियों को बोला गया कि गड्डा खुदवाकर मृत गाय को गड्डे गड्डे में डालकर उस पर मिट्टी डालने के लिए बोला नगर परिषद कर्मचारी हां भरते हुए और नगर परिषद के कर्मचारी सेवा उपचार केंद्र से मृत गाय को ले गए, जिसमे नगर परिषद की घोर लापरवाही सामने आई वैसे नगर में और भी जेसीबी है, पर नगर परिषद भाजपा पार्षद कि जेसीबी से ही कार्य करवाती हैl जेसीबी भाजपा पार्षद की है,नगर परिषद जेसीबी से संबंधित कार्य इसी जेसीबी से करवाया जाता है अब नगर परिषद के कर्मचारी भी करें तो क्या करें, जेसीबी समय पर पहुंची नही इस कारण मज़बूरी वश मृत गाय को खुले में डाला गया। मृत गाय को जानवर नोच रहे थे जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने गोरक्षा दल के सदस्यों को दी गईं, गोरक्षा दल सदस्यों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गौ माता के नाम से राजनीति करने वाले और चुनाव जीतने वाले जिम्मेदार नगर परिषद की इस लापरवाही पर बोलना तक मुनासिब नहीं समझा और पूरी तरह इस मामले पर मोन नजर आये। अक्सर देखने में आता है कि ऐसे मामले में धर्म के ठेकेदार विरोध करते नजर आते, लेकिन इस मामले में पूरी तरह मोन रहे जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत दिनों गोरक्षा दल द्वारा जनता को भक्तों के सहयोग से एक शाम गौ माता के नाम से विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया था। जिस पर नगर परिषद का असहयोगात्मक रवैया रहा था, जिसमे भी नगर परिषद खिलाफ के गोरक्षा दल व गौभक्तो का आक्रोश रहा था l नगर परिषद की लापरवाही पर गोरक्षा दल के आक्रोश की नजाकत को देखते हुए और स्थिति को भाभते हुए नगर परिषद सीएमओ ने खुद ही मोर्चा संभाला और जेसीबी बुलवाकर गड्डा खुदवाकर मृत गाय को गड्डे डलवाकर उस पर मिट्टी डलवाई गईं। तब जाकर गौरक्षा दल व गौभक्तों का आक्रोश शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा