मंदसौर। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बोतलगंज के सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से आम रास्ते पर प्लाट काटकर निर्माण अनुमति देने का मामला सामने आया हैं। जिसकी शिकायत मंदसौर कलेक्टर तक पहुँची हैं। ग्राम बोतलगंज के निवासी मुजफ्फर पिता रमजान नियारगर ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन सौपा हैं जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत बोतलगंज में ग्रामीणों के आने जाने हेतू आम रास्ता पुराने समय से चला आ रहा है, किन्तु वर्तमान सरपंच व सचिव ने फर्जी रूप से रास्ते की भूमि पर प्लाट काटकर लोगो को आबंटित कर दिये है व असत्य प्रमाण पत्र जारी कर दिये है जिससे गाँव में अशांति का माहोल उत्पन्न हो गया है तथा लोगो को अपने घरो मे आने जाने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। साथ ही उक्त भूमि पर निर्माण अनुमति भी पंचायत ने दे दी हैं। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति हो रही है, तथा मुझ प्रार्थी के मकान में भी आने जाने का पूर्व दिशा मे रास्ता है व लेट बाथ के गंदे पानी की निकासी है जिसको भी जबरन बंद किया जा रहा है। मना करने पर विवाद कर रहे है तथा सरपंच व सचिव द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर धमकीया दी जा रही है व थाने के कर्मचारीयो से भी धमकी दिलवाई जा रहीं है। यदि सरपंच व सचिव ने मेरा रास्ता व गंदे पानी की निकासी बंद कर दी तो मुझ प्रार्थी का घर में रहना व आना जाना दूभर हो जावेगा। दिए गए आवेदन में मांग की है कि उक्त मामले की जाँच करवाई जाकर सरपंच व सचिव पर फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार कर प्लाट काटने पर कार्यवाही की जाए। व आवागमन के सार्वजनिक रास्ते को खुलवाया जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 775 दबंग मालवा-मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी गंभीर घटनाओ में तुंरत संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही […]