मनासा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मानव श्रंखला बना कर रेली में नारे लगाते हुए एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन वाचन करते हुए मानसेवी संघ की अध्यक्ष पार्वती आर्य ने अपनी मांग में बताया की मोबाईल द्वारा कार्य करने के लिए 2g व 3g लावा कम्पनी का मोबाईल फोन दिया गया था, जिसमें निम्नलिखित समस्याएं आ रही हैं मोबाईल में विभिन्न प्रकार के कार्य करना पड़ता है, जैसे आँगनवाड़ी केन्द्र मोबाईल में खोलना, बच्चों की फोटो केप्चर करना, नाश्ता एवं भोजन बच्चों की उपस्थिति के साथ 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेना। पोषण आहार (THR) वितरण करना, महिलाओं, बच्चों का ईकेवायसी एवं फोटो केप्चर करना, मोबाईल में ओटीपी लेना, विभिन्न प्रकार के कार्य में समस्या आ रही हैं। ये सभी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ये कार्य न होने के कारण अधिकारी द्वारा कार्य करने के लिए परेशान किया जा रहा हैं।कि, आँगनवाड़ी केन्द्रो में गर्भवती धात्री महिला छोटे बच्चों को छोड़कर केन्द्र में नहीं आ पाती है। महिलाओं को छोड़कर कोई भी सदस्य THR को ले जाते थे, लेकिन मोबाईल द्वारा THR वितरण करने में समस्या होती हैं, ओटीपी नहीं आती हैं, फोटो केप्चर नहीं होता हैं तथा सभी हितग्राही महिलाओं के पास मोबाईल न होने के कारण से पोषण आहार THR वितरण नहीं हो पा रहा है। इसलिए इस समस्या को दूर करने एवं केन्द्र में 5जी वाईफाई मोबाईल प्रदान किया जावे। इन मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653