मनासा। सोमवार की शाम मनासा थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई हैं। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम हाड़ी पिपलिया डबकरा वेयरहाउस के समीप एक ट्रक की चपेट में बाइक पर सवार भरत पिता बग़दीराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक का शरीर कई हिस्सों में क्षत विक्षत हो गया। वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक
कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी खुर्द निवासी था। जो की वर्तमान में अपने नाना जी कन्हैयालाल मेघवाल के साथ सरवानिया महाराज में रह रहा था।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653