नीमच। शहर में कुत्ते आतंकी होते जा रहे हैं। आमजनता, बच्चे, बुजुर्ग, गाय को अपना शिकार बना रहे हैं। कुत्तों के एक बार मुँह पर खून लग जाए तो वह बार बार किसी ना किसी को शिकार बनाते रहते हैं। दरहसल नीमच नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 14, कीर्ति नगर में बीते कल सोमवार को एक काले कलर की कुत्ती पागल हो गई व 3 छोटे बच्चों को काट लिया। जिसमें से एक बच्चें को पैर पर, दूसरे को पीठ पर व तीसरे के नाक पर काट दिया। ब्याई हुई कुत्तिया इतनी पागल हो गई कि अपने खुद के बच्चो को भी मार रही हैं। वही मंगलवार को भी एक गाय के बछड़े को शिकार बना लिया और कान पर काट दिया। कुत्तिया के पागल होने की शिकायत नगर पालिका में कोलोनीवासियो ने की, परन्तु जिम्मेदार अभी तक नही आये और ना ही कुत्ते पकड़ने वालो को भेजा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653