नीमच। विगत कई वर्षों से म प्र के नीमच जिले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का गठन हुआ तब से लेकर गौतम लोट जिला अध्यक्ष , प्रदेश सचिव ,प्रदेश महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी भूमिका निभाई है, और नीमच में वाल्मिकी समाज के वरिष्ठजन के मार्ग दर्शन एवं सहयोग से सफाई मजदूर संघ की पूरी टीम के माध्यम से नीमच प्रदेश स्तरीय समाज का सम्मेलन आयोजित कर वर्ष 2013 में वार्ड 17 अंबेडकर कॉलोनी में वाल्मीकि समाज के लिय 17लाख 60 हजार रुपए का मांगलिक भवन निर्माण करवाया गया। वर्ष 2024 विनियमित दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितीकरण करवाया,वही सफाई कर्मचारियों की आवासीय योजना की भूमि पर 11 लाख 81हजार रूपए की प्रिकास्ट की बाउंड्री वॉल बनवाई, वार्ड नंबर 38 में पठारी मोहल्ले में 7 लाख 31हजार रूपए का महिला स्नान गृह हेतु राशि मजूर करवाई , वार्ड नंबर 11 टंकी एरिया ग्वालटोली में वाल्मीकि समाज की आरक्षित मांगलिक भवन की आवंटित भूमि पर 5 लाख 23 हजार रूपए की प्रिकास्ट बाउंड्री वॉल हेतु राशि स्वीकृत करवाई गई l ऐसे कई कार्य नीमच में राष्ट्रीय स्तरीय संस्था अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौतम लोट के सक्रियता के साथ एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों की अहम भूमिका के माध्यम से करवाए गए हैं l
उक्त जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष जितेंद्र घेंघट ने बताया है कि नीमच में राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ने हमेशा समाज एवं कर्मचारी हित में कार्यो को महत्व दिया है l नीमच जिले से ही पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की पहचान बनी है आज शासन प्रशासन स्तर पर लगातार समाज एवम सफाई कर्मचारी हित में लड़ाई लड़ रही है साथ ही अच्छे कार्यों के लिए दिल्ली राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में नीमच के सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया है।
श्री गौतम लोट जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सभी इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 252 नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के […]