नीमच। मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी बताने वाले विवादित बयान से राजनीति में सर – गर्मी छा गई है । मंत्री के बयान को मुद्दा बना कर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं ।जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 द्वारा गुरुवार को भाटखेड़ा चौराहे पर कांग्रेस जनों की उपस्थिति में विवादित बयान देने पर मंत्री प्रहलाद पटेलके नाम का पुतला फुका गया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया जिसमें उन्होंने जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया है यह आमजन का अपमान है जनता को भिखारी बताना है अस्वीकार्य है ।इसके विरोध में पूरे जिले में कांग्रेस संगठन द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।और जिसके तहत आज भाट खेड़ा चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण – 2 अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान भंवरासा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा,प्रहलाद सिंह चौहान, मंडलम अध्यक्ष राकेश उपाध्याय,पुष्पेंद्र सिंह बन्ना,प्रेम सुख पाटीदार पालसोडा,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित थे
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653