नीमच -भारतीय जनता पार्टी नीमच के निर्देशानुसार एवं कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मण्डल द्वारा ग्राम पालसोड़ा मे संविधान के 75 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर संविधान गोरव दिवस अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन की गया । कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता मैहर सिंह जाट उपस्थित थे अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कीशोर दास बैरागी ने की ।इस अवसर पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ जनों का माला पहनाकर सम्मान किया गया ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मेहर सिंह जाट कहां की संविधान का असली रक्षक और बाबा भीमराव अंबेडकर को सबसे अधिक सम्मान भाजपा ने दिया है संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान हमेशा कांग्रेस ने किया है।कांग्रेस ने संविधान में 75 संशोधन कर संविधान का अपमान किया, जब कि भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय हित में कुछ संशोधन कर संविधान को सम्मान दिया ।भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया ।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने संसद भवन में बाबा साहब का चित्र लगाकर उन्हें सम्मान दिया ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी ने कहा कि इमरजेंसी और धारा 356 का दुरुपयोग संविधान का गौर अपमान है ।बार-बार कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी और संविधान का अपमान किया है।आज की पीढ़ी को उनकी कुरीतियों से वाकिफ करवाना आवश्यक है । इस अवसर पर भाजपा बुथ अध्यक्ष,भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता,जन प्रतिनिधि,सरपंच, पंच, शक्ति केंद्र संयोजक,सहसंयोजक,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 47 नीमच।(पालसोड़ा) भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर दास बैरागी (राबड़िया) का कुशा भाऊ ठाकरे मंडल […]