जावद पुलिस की कार्यवाही 1 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 10 लाख के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एक तस्कर मौके से फरार, ब्रेजा कार से हो रही थी तस्करी

Spread the love

नीमच। जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति निकितासिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम सहायक उपनिरीक्षक अर्पिता बोहरा द्वारा मुखबिर सूचना पर अठाना सरोदा रोड़ आटा मोड से मारूती सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक आरजे 27 सीएच 1676 में 5 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा हुआ कुल 100 किलाग्राम कीमत 10 लाख रूपये अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी रामाराम पिता किरताराम जाट उम्र 29 साल नि. ग्राम पोखरासर थाना चोहटन जिला बाडमेर राज. को गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस को देखकर मौके से आरोपी मानसिंह निवासी नवातला थाना चोहटन जिला बाडमेर राज. फरार हो गया। कुल किमती 1810000 रूपये अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व कार बरामद की गई है। अपराध में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो की जानकारी एकत्रित की जा रही है। थाना जावद पर अपराध एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया आगे की जांच जारी है। वही उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी थाना जावद द्वारा गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक अर्पिता बोहरा, कार्यप्रआर. गिर्राज प्रसाद, आर. राजेश भाटी, आर. अरूण राठौर, आर. धीरज नरवाल, आर. रविन्द्र पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा