नीमच। लोकतांत्रिक देश भारत के गौरवमयी “गणतंत्र दिवस” के महान राष्ट्रीय पर्व पर 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित वीर अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाजजन, समाज के सभी संगठन/संस्थाओं ने सामूहिक होकर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास से मनाया। पूज्य सिंधी पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष ‘मुखी’ ईश्वर आहूजा (मेडिकल) ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर ‘मुखी’ ईश्वर आहूजा ने उपस्थित सभी जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, हम सभी प्रतिवर्ष यह जो गणतंत्र दिवस मनाते हैं, यह केवल एक राष्ट्र पर्व ही नहीं है; अपितु, यह हम सभी के भीतर देश भक्ति, जिम्मेदारी और एकता की भावना जागृत करता हैं। आइये हम सभी मिलकर आज प्रण करें कि, इस भारत देश को ऐसे राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे, जहां देश के हर वर्ग, हर व्यक्ति का सपना पूरा हो। ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित समाज जनों द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव महेश वर्धानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत (महिला संगठन) की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी की नन्ही बालिका कु. रहिका केवलानी ने देशभक्ति गीत सुनाकर समां बांधा दिया।
उक्त गौरवमयी आयोजन में बड़ी संख्या में समाज जन, समाज के सभी संगठन व संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, मातृशक्तियां, पुरुष एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पूज्य संधि पंचायत के महासचिव महेश वरदानी ने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया और कार्यक्रम का सफल संचालन गजेंद्र चावला ने किया।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653