श्री गणेश नवयुवक मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

Spread the love

नगर सरवानिया महाराज के सबसे पुराने मंडल श्री गणेश नवयुवक मंडल (सन् 1990) से संचालित के पंचम वर्षीय चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें सभी सदस्यो की सहमति से निम्न पदों के लिए चुने गए । प्रधान -श्री रमेश जी राठौर और
उपप्रधान श्री कन्हैयालाल जी कहार
को घोषित किया गया और सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए पुनः श्री बालमुकन जी धनगर को चुना गया । ओर फिर कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष श्री कृष्णपाल जी चौहान को एवं कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम जी पाटीदार, व्यवस्थापक श्री हरीश जी राठौर, सहव्यवस्थापक श्री सागरमल जी पाल , सचिव श्री नवीन जी वैद्य , सहसचिव श्री दीपक जी राठौर, मीडिया प्रभारी श्री राजुजी कहार (टेलर) , सहमीडिया प्रभारी श्री मधुसूदन जी कहार को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया ।
विशेष – श्री गणेश नवयुवक मंडल नगर का पुराना मंडल होकर नगर में सभी धार्मिक कार्यकमों में महत्पूर्ण भूमिका निभाता हैं। उक्त जानकारी मंडल के मीडिया प्रभारी राजू कहार (टेलर) द्वारा दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा