मनासा पुलिस की सट्टेबाजों पर कार्यवाही, एक ही परिवार के आरोपी धराए, लंबे समय से बस स्टैंड पर अंक सट्टे का जमाया हुआ था कारोबार

Spread the love

मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले में जुआ सट्टा व मायनर एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया व एसडीओपी मनासा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मनासा द्वारा अंक सट्टा लिखने वाले सट्टेबाजों पर कार्यवाही की हैं, दबिश में पांच सटोरियों धरदबोचे हैं। पुलिस थाना मनासा के अनुसार मुखबिर सूचना पर कार्यवाही की गई। आरोपीगण आयुष पिता संतोषकुमार जैन, सुनिल पिता कन्हैयालाल जैन, प्रितेश पिता इंदरमल भंडारी, इंदरमल पिता कन्हैयालाल जैन जो कि शंकर कुई गली मनासा के निवासी है वही मुकेश पिता रमेश माली जो भाटखेडी नाका मनासा का निवासी है। जिनके विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीयों से सट्टा अंक पर्चीया व 5720 नगदी राशी जप्त की गयी है।

ऐसे में इस कार्यवाही में मनासा पुलिस की सफलता के बाद विश्वसनीय सूत्रों द्वारा खबर यह भी निकल कर आ रही हैं जिसमें सूत्र बताते हैं कि जिले के एक प्रतिष्ठित अखबार में सिटी रिपोर्टर के पद पर होकर पत्रकारिता की आड़ में सट्टे का अवैध व्यापार संचालित किया जा रहा था। पकड़ाए सटोरियों में चार एक ही परिवार से चाचा, भाई, भतीजे हैं, और एक अन्य इनका कर्मचारी हैं। सूत्र बताते हैं कि मनासा बस स्टैंड पर स्थित एक गारमेंट की दुकान पर लंबे समय से यह अंक सट्टा का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। जिस पर मनासा पुलिस ने अंकुश लगाते हुए कार्यवाही की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा