रतलाम जिले के 2 तस्कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते नीमच सिंगोली रोड़ पर धराए, सरवानिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जप्त

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा अशोक लीलैंड कंपनी की ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 3086 से परिवहन किया जा रहा 11 क्विटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर 2 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 21.12.2024 को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच सिंगोली रोड पर नाकाबन्दी कर अशोक लीलैंड कंपनी की ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 3086 से परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा काले रंग के कट्टो में भरा कुल वजनी 11 क्विंटल 20 किलोग्राम के साथ आरोपियो विकास पिता भंवरदास बैरागी उम्र 22 साल निवासी धराड थाना बिलपाक जिला रतलाम व अभिषेक पिता दिनेश माली उम्र 22 साल निवासी धराड थाना बिलपाक जिला रतलाम म.प्र से जप्त कर आरोपियो को गिरफतार किया, आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपियो से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। वही पुलिस ने 11 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडचुरा व अशोक लीलैंड कंपनी की ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 3086 किमती 32 लाख रूपये जप्त किए हैं। उक्त कार्य में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा