सीहोर जिले का तस्कर ले जा रहा था रामपुरा की ओर से 288 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, सूचना पर सिटी पुलिस ने की नाकाबंदी, पिकअप की बाइक से पायलेटिंग कर रहा राकेश दुम दबाकर भागा, पिकअप चालक अवैध मादक पदार्थ के साथ हुआ गिरफ्तार
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिय एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 288 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। संक्षिप्त विवरण दिनांक 29.08.2024 को सउनि दयाल हाडा थाना नीमच सिटी को सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिस पर एम.पी.14 जी.बी.1205 नंबर की प्लेट लगी होकर पिकअप का चालक रामपुरा तरफ से महिन्द्रा पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मनासा जवासा के रास्ते राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है तथा उक्त पिकअप के आगे पायलेटिंग में एक और व्यक्ति मोटर सायकल से चल रहा है। सूचना पर सउनि/दयाल हाडा द्वारा रेवली देवली के पास के नीमच मनासा आम रोड पर नाकाबंदी की तभी मुताबिक सूचना के मनासा तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही थी कि एक मोटर सायकल जिसके पीछे करीबन 100 मीटर की दुरी पर एक महिन्द्रा पिकअप आती दिखी। मोटर सायकल चालक को रोकने का प्रयास करते मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल की गति अचानक बढाकर नीमच तरफ भाग गया और पिकअप के आगे शासकीय वाहन को लगाकर रोक दिया गया और पिकअप चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अजय पिता मानसिंह जाति मालवीय निवासी ग्राम कोटियानाला थाना सिद्धीगंज जिला- सीहोर का होना बताया तथा उससे उसके आगे जा रहे मोटर सायकल चालक का नाम पता पूछते मोटर सायकल चालक जो उसकी पिकअप की पायलेटिंग कर रहा था का नाम राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी ग्राम विश्नीया का होना बताया। आरोपी के कब्जे वाली उक्त पिकअप की तलाशी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए लेते पिकअप में 16 बोरो मे कुल 288 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया जो विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नीमच सिटी एवं उनकी टीम की सराहनिय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 1,381 नीमच। बीते महीनों ग्राम पंचायत सावन के आंगनबाड़ी केंद्र सावन क्रमांक 6 में कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ पूजा […]
One thought on “सीहोर जिले का तस्कर ले जा रहा था रामपुरा की ओर से 288 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, सूचना पर सिटी पुलिस ने की नाकाबंदी, पिकअप की बाइक से पायलेटिंग कर रहा राकेश दुम दबाकर भागा, पिकअप चालक अवैध मादक पदार्थ के साथ हुआ गिरफ्तार”
Baba