सीबीएन की बड़ी कार्यवाही, जान जोखिम में डाल तस्करों को दबोचा, तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी, मनासा क्षेत्र के तस्कर बीकानेर ले जा रहे थे अवैध मादक पदार्थ, तस्करों ने दिखाया फिल्मी एक्शन हुआ फ्लॉप, देखे वीडियो…..

Spread the love

नीमच। मादक पदार्थ विरोधी अभियान के क्रम में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सीबीएन जावरा सेल अधिकारियों ने 29 नवम्बर को कोटा हैंगिंग ब्रिज (राजस्थान) के पास चित्तौड़गढ़ बारां राजमार्ग पर नयागांव टोल प्लाजा पर कार्यवाही करते हुए एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को उसके सवारों के साथ पकड़ा और 911.540 किलोग्राम वजन वाले कुल 45 बैग अवैध मादक पदार्थ पोस्ता भूसा के जप्त किए गए। सीबीएन की कार्यवाही करते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता हैं कि सीबीएन अधिकारी व जवानों द्वारा किस प्रकार जान जोखिम में डाल तस्करों को दबोचा जा रहा हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से मिली जानकारी अनुसार संदिग्ध मार्ग पर 36 घंटे से अधिक समय तक कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की पहचान नयागांव टोल प्लाजा, कोटा, राजस्थान पर की गई। 29.11.2024 की सुबह वाहन की सफलतापूर्वक पहचान होने पर CBN अधिकारियों ने वाहन को रोकने का इशारा किया लेकिन ड्रग तस्करों ने विभागीय वाहन को सीधी टक्कर मार दी। फिर उन्होंने पीछे की ओर मुड़कर पीछे खड़े एक नागरिक वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिर से आगे बढ़ते हुए ड्रग तस्करों ने सीबीएन वाहन को टक्कर मार दी जो उनका रास्ता रोक रहा था। ड्रग तस्करों ने मौके से भागने की भी कोशिश की लेकिन सीबीएन के सतर्क अधिकारियों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। वाहन की गहन तलाशी के परिणामस्वरूप 911.540 किलोग्राम वजन के 45 बैग पोस्ता भूसा के बरामद हुए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद। वाहन सहित बरामद पोस्ता भूसा को जप्त कर लिया गया और दो व्यक्तियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा