पारिवारिक जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में हैं विचाराधीन, मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार, निरीक्षण कर बनाया पंचनामा, कॉलोनी वासियों ने जताया विरोध, क्या पूरा मामला

Spread the love

नीमच। बालाजी इन्क्लेव कॉलोनी में सोमवार को कॉलोनी की बाउंड्री वाल को तोड़ रास्ता बनाने की बात को लेकर कॉलोनी रहवासियों ने विरोध जताया। दरहसल पारिवारिक जमीनी विवाद में न्यायालय में विचाराधीन मामले में खेत पर जाने को लेकर कॉलोनी की बाउंड्री वाल तोड़ने की शिकायत प्रशासन तक पहुंची थी। जिस पर कॉलोनी वासियों ने विरोध जताया हैं। जिसमें जमीन व रास्ते का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंची ओर निरीक्षण कर पंचनामा बनाया।
मामला शहर के बघाना स्थित बालाजी इन्क्लेव कॉलोनी के समीप खेत की जमीन व रास्ते का है। जिसमें बलवीर पाटीदार व राजकुमार पाटीदार का आपसी जमीनी विवाद चल रहा है, जो की कुछ समय पहले से कोर्ट मे विचाराधीन है। जिसकी शिकायत के बाद नायब तहसीलदार जागृति जाट ने मौके पर पहुँच कर निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। वही समीपस्थ कॉलोनी रहवासियों द्वारा विरोध जताते हुए, उक्त मामले मे दिवार को जस की तस रहने की मांग की गई। साथ ही बताया की कॉलोनी की दिवार तोड़कर रास्ता बनाया गया। कॉलोनी वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। चोर या अन्य किसी ओर का आवागमन हो जाएगा। जिससे हमको काफ़ी नुकसान हो सकता है।
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

यह कॉलोनी बहुत ही सेपरेट है और इसके पीछे अवैध कॉलोनी है, अगर यहां से रास्ता खोल देते हैं तो चोर या अन्य कोई ओर व असामाजिक तत्व भी कॉलोनी में प्रवेश कर सकते हैं। जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानी होंगी…
रानी माहेश्वरी – कॉलोनी रहवासी
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

हम उक्त विवाद हमारी पारिवारिक जमीन का है, यह जो विवाद हे इसका कोर्ट मे मामला विचाराधीन है ओर यह कोर्ट तय करेगा की जमीन ओर रास्ता किसका है। अगर यह मामला हमारे पक्ष मे आता है तो हमें किसी तरह का रास्ता नहीं चाहिए ओर विपक्षी ने पूर्व मे जमीन बेच दी है।
विजय पाटीदार – जमीनी प्रथम पक्ष
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

मेरे यहाँ तहसील न्यायालय में एक रास्ते के संबंध में विवाद चल रहा है, जो की दो पक्षों का विवाद है ओर यह पूरा मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसका आज मे स्थल निरीक्षण करने आई थी, जिसका मौका पंचनामा बनाया गया।
जागृति जाट- नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा