अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करता मंगल, रतनगढ़ घाट पर पुलिस की नाकाबंदी में फंसा, तलाशी में मिला 60 किलोग्राम डोडाचूरा, आरोपी को किया गिरफ्तार, माल सहित वाहन जप्त

Spread the love

नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार नम्बर MP44ZA1671 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। रतनगढ़ पुलिस ने बताया कि दिनांक 13.11.2024 को थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नीमच-सिंगोली रोड रतनगढ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए अल्टो कार के चालक मंगल पिता राजु गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस ने 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 6,00,000 रुपये व एक सफेद रंग की अल्टो कार नम्बर कीमति 3,00,000 रुपये को जप्त किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे व उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर थाना रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा