नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा द्वारा मनासा स्थित दो फर्म जिसमें से एक फर्म अजय टी स्टॉल (सत्तू काका की दुकान) गांधी चौक सुनारों की गली व एक फर्म विजयवर्गीय कुल्फी भंडार पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी दोनों संस्थानों के निरीक्षण किए गये। निरीक्षण कर फर्म अजय टी स्टॉल से तीन नमूने जिसमें से एक नमूना आम पाक, एक नमूना गुलाब जामुन व एक नमूना सेव नमकीन के तथा फर्म विजयवर्गीय कुल्फी भण्डार से एक नमूना कुल्फी का लिया गया।जिनको जांच हेतू प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 129 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]