दबंग मालवा। इंदौर। कनाड़िया बायपास पर कनाड़िया क्षेत्र में एक मॉल के सामने ब्रिज बनाने का काम जारी है। जहां अंधेरे में डायवर्शन दिखाई नहीं देने पर एक युवक मंगलवार रात 2.30 बजे डिवाइडर से टकरा गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम शुभम सोनी (32) निवासी राऊ है। परिजन ने बताया कि वह एक पेंट कंपनी में काम करता था और परिवार का इकलौता बेटा था। पता चला कि बायपास पर अंधेरा होने से डायवर्शन दिखाई नहीं दिया। इस कारण 10 दिन में यह दूसरा हादसा है। यहां 19 मई को खजराना निवासी अनीस खान भी अंधेरे में डिवाइडर से टकरा गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था मामले में एडि.डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हम एनएचआईए को पत्र लिखेंगे। उसमें डायवर्शन के पास लाइट की व्यवस्था, डिवाइडर पर रेडियम, संकेतक और स्पीड ब्रेकर बनाना शामिल रहेगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653