नीमच। रविवार को अवैध रेती के परिवहन पर नयागांव परिवहन विभाग ने बिना खनिज विभाग को सूचना दिए डंपरों को छोड़ दिया गया। मिली जानकारी अनुसार नयागांव परिवहन विभाग द्वारा अवैध रेती का 1 डंपर व 4 अन्य वाहनों को पकड़ा गया था उनकी चाबियां भी निकाली गई। परन्तु सूत्रों की मानें तो मामूली चालानी कार्यवाही करके और लगभग 12-15000 रु की घुस में लाखों के अभी तक डंपरो को परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा छोड़ दिया गया? जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अवैध रेती के ओवरलोड डंपर का पीछा परिवहन विभाग के एक वाहन द्वारा करते हुए। डंपर को रोका गया व ऊपर ही सेटिंग कर अवैध रेती के डंपर को छोड़ दिया। वही
जिम्मेदार जिला अधिकारी श्री गामड़ का कहना हैं कि संबंधित कार्यवाही श्री अग्निहोत्री द्वारा की गई हैं। वहीं अग्निहोत्री के प्राप्त संपर्क नंबर सुबह से ही बन्द आ रहें?
आखिर क्या हैं ये माजरा? सवाल यह खड़ा होता हैं कि जब परिवहन विभाग ने अवैध रेती के डंपर को रोक लिया था तो खनिज विभाग को सूचना क्यों नहीं दी?
सूत्र यह भी कहते हैं कि चंद रुपयों के लिए ऐसी कार्यवाही अक्सर देखने को मिलती हैं, ऐसे में क्या जिम्मेदार लेंगे इस और संज्ञान?
या फिर होता रहेगा संरक्षण में ऐसे ही कार्य?
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653