नीमच। शहर के आंतरिक फोरलेन की जब से मंजूरी हुई हैं तब से भूमाफियाओं ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया हैं। दरहसल इन दिनों भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि शासकीय भूमि को पिताजी की जागीर समझ कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सूत्र बता रहे है कि जिले के समीपस्थ ग्राम डुंगलावदा में सड़क किनारे लगी एक बेशकीमती भूमि को टिन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। उक्त शासकीय भूमि का सर्वे क्रमांक 49/2 हैं जिसपर किसी शिवनारायण ने अवैध कब्जा कर टिन शेड तान दिया हैं। जिसकी प्रशासन को भनक तक नहीं हैं। वही बीते दिनों भी कनावटी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था जहाँ राजस्व अमले ने भौतिक सत्यापन भी किया था। जिसमें बंम्ब नामक व्यक्ति ने प्रीकास्ट कर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया था। ऐसे में बड़ा सवाल हैं कि जैसे ही मध्यप्रदेश सरकार ने भाटखेड़ा से डुंगलावदा टू लेन को फोरलेन करने की स्वीकृति दे दी, तो भूमाफिया अपनी सक्रियता से शासकीय जमीनों का खेल कर रहे हैं। वही जब जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलती हैं तो गरीब किसान व छोटे लोग लपेटे में आ जाते हैं और ऊपर तक सेटिंग रखने वाले दबंग भूमाफिया शासकीय भूमि पर ही काबिज़ रहते हैं। अब देखना होगा कि जिला कलेक्टर इस और ध्यान देंगे या भूमाफिया इसी तरह शासकीय जमीनों पर कब्जे करते रहेगें?
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 252 नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के […]