जावद पुलिस को मिली विश्वसनीय सूचना, जावद के कई गांवों से होते हुए राजस्थान ले जाया जा रहा था डोडाचूरा, पुलिस की नाकाबंदी में फंसा तस्कर, तलाशी में मिला 860 किलो डोडाचूरा, आरोपी धराया
नीमच(जावद)। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती निलेश्वरी डावर के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना जावद पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति जावी, लासुर, नेवड, पालराखेडा, महेशपुरिया, मोरका, कुण्डला, खोर होते हुये राजस्थान जोधपुर तरफ महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 0445 में अवैध डोडाचुरा मादक पदार्थ भर कर जाने वाला है सुचना अति विश्वसनीय होने से राह गिर पंचान व फोर्स को लेकर जावद सुवाखेडा कुण्डला रोड कुण्डलगढ बालाजी के पास घेरा बंदीकर उक्त बताये अनुसार महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 0445 को चैक करते उसमे 860 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त शुदा मादक पदार्थ डोडाचुरा उद्गम निर्गम स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ कर अनुसन्धान किया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपी चेनाराम पिता मेहराराम जाट उम्र 25 साल निवासी पातो की वासनी थाना बावडी खेडपा जिला जोधपुर ग्रामीण राजस्थान के खिलाफ धारा 8/25,29 एनडीपीएस एक्ट में अपराध क्रमांक-469 कर पंजीबद्ध किया गया। वही आरोपी के कब्जे से 860 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 0445 किमती 9620,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। इसी के साथ फरार आरोपी राहुल पिता सुरजमल बंजारा निवासी रडी लासुर थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) की तलाश जारी हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा महत्वपुर्ण योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653