सुर्खियों में आया सिंगोली नगर परिषद द्वारा आयोजित दशहरा मेला, टिप-टिप बरसा पानी गाने पर आधी रात को लगे डूमके, अश्लीलता की हदें पार कर धार्मिक पर्व पर ऐसा दृश्य, ड्यूटी कॉस्टेबल पर गिरी गाज, सीएमओ ने झाड़ा पल्ला, किसको माने जिम्मेदार, किस पर होगी कार्यवाही?

Spread the love

नीमच। जिले के सिंगोली नगर परिषद में बीते दिनों हुए दशहरा पर्व पर मेले के आयोजन में खुले मंच में धार्मिक कार्यक्रम की जगह अश्लीलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरा मेले के दौरान आयोजन में आधी रात को मंच से खुलेआम अय्याशी कर महिला डांसर पर पानी डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता दिख रहा है। वायरल वीडियो में अर्ध नग्न अवस्था में युवती दर्शकों की भरी महफ़िल में टिप टिप बरसा पानी गाने पर डूमके लगाती हुई दिख रही हैं। डांसर खुले मंच से अपने हुस्न की ऐसी अश्लीलता परोस रही थी कि सिंगोली थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल मदनलाल शर्मा ड्यूटी के दौरान खुद को रोक नही पाए और डांसर पर बोतल से पानी बरसाने चले गए। वायरल वीडियो का असर कुछ यूं हुआ कि तत्काल एसपी ने पुलिसकर्मी को लाइन अटैज कर दिया। बता दे कि दशहरा उत्सव के दौरान हुए अश्लीलता परोसने के कार्यक्रम में आयोजन नगर परिषद सिंगोली ने किया था। सीएमओ अंकित मांझी ने ही पूरे कार्यक्रम तय किए और लाखों रूपए भी युवतियों को डांस करने के नाम पर दिए थे। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ अंकित मांझी पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। क्या सीएमओ को बचाने के लिए बडा खेल होने की खबर है। नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। वहीं कुछ पार्षद तो मंच पर चढ कर लुत्फ उठाते हुए नजर आए। वही धार्मिक आयोजन में अश्लीलता फैलाने वाले आयोजको पर अभी तक कोई कार्यवाही नही होना किस बात का संकेत हैं? या फिर जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नही हैं। इस मामले में सीएमओ भी अपना पल्ला झाड़ते दिखे और अनभिज्ञता जाहिर की। ऐसे में जब जिम्मेदार ही लापरवाह हो जाए तो कौन जिम्मेदारी संभालेगा?
इनका कहना…..
वही इस मामले में सिंगोली नगर परिषद सीएमओ अंकित मांझी से जब फोन पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरी तबियत खराब होने के चलते आयोजन के बीच से में घर चला गया था। जिसके बाद यह नृत्य हुआ। और आयोजन में नगर परिषद के कोई भी कर्मचारी मौजूद नही थे।

इसी संबंध में जब जावद एसडीएम राजेश शाह से चर्चा करना चाही तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा