ग्राम भंवरासा में किया लाखो के विकास कार्यो का भूमिपूजन, वही जिलापंचायत अध्यक्ष चौहान ने दिए विकास कार्य के लिए 10 लाख की राशि

Spread the love

रिपोर्ट-समरथ सेन

जनता के लिए विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी बोले: विधायक दिलीपसिंह परिहार
पालसोडा: नीमच जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भंवरासा में बुधवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने लाखो रूपये की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया ! जंहा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर भूमिपूजन के साथ वरिष्ठ, जनसंघ भाजपा के नेता पूर्व विधायक स्व. खुमानसिंह शिवाजी को याद कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ! दरअसल भंवरासा पंचायत के निवासी सालो से मांगलिक भवन सहित डॉम के लिए वंचित थे ! जंहा सामाजिक आयोजन सहित कई कार्यक्रम के लिए प्रयाप्त भवन नहीं था ! जिनकी प्रमुख समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने मांगलिक भवन हेतु दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की तो वही विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा कम्युनिस्ट हाल (डोम) निर्माण जिसकी राशि 15 लाख रुपए स्वीकृत की ! वही पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष स्व. ईश्वरसिंह चौहान (पहलवान) की स्मृति में विधायक द्वारा 05 लाख रूपये की राशि लोक भवन के नाम से स्वीकृत की जिसका लोकार्पण भूमि-पूजन बुधवार को ग्राम भंवरासा में सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा की जनता के लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, प्रदेश और देश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार हे, जनता के हित में विकास के कार्यों को लगातार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा ! वही जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने कहा की लाखो करोड़ों के विकास कार्य हो रहे ! जनता के लिए पेयजल, बिजली आपूर्ति, किसानो के लिए लगातार विकासवादी योजनाए किर्यान्वित की जा रही हे ! कार्यो के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी ! कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी, जनपद पंचायत सीईओ आरके पालनपुरे, भाजपा नेता मेहरसिंह जाट, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महेश नागदा, भाजपा नेता राजेंद्रसिंह चौहान (भंवरासा) सरपंच कमलाबाई भील, उपसरपंच सुरेंद्रसिंह तंवर,रामनारायण गुड्डू जाट,बालमुकुंद पाटीदार आदि कई नेता मंचासीन थे ! वही सेकड़ो की संख्या में आमजन आयोजन में उपस्थित थे ! वही कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण राठौर ने किया तो आभार प्रकट उपसरपंच सुरेंद्रसिंह तंवर ने व्यक्त किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा