नीमच में धूमधाम से मना आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर व एसपी ने क्रमांक 2 में किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी, जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं

Spread the love

नीमच। 78वे स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा हैं। आजादी के इस उत्सव का मुख्य कार्यक्रम नीमच शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में मुख्य अतिथि नवागत जिलाधीश हिमांशु चंद्रा व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की मौजूदगी में मनाया गया। 15 अगस्त का पर्व नीमच में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को सुबह कार्यक्रम का प्रारंभ कलेक्टर के द्वारा देश की आन बान शान तिरंगा फहराकर किया गया। जिसके बाद राष्ट्र गान गाया व देश को गौरान्वित करने वाले तिरंगे को सलामी दी गई।ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया। जिसके बाद हर्ष फायरिंग की गई। और सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, वन विभाग, एनसीसी, शौर्य दल ने परेड निकाली। जवानों ने परेड में कदम से कदम मिलाकर मंच के सामने से सलामी दी। ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित हुए बालक बालिकाओं ने नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी। वही स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हुए कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि के द्वारा वर्ष भर में बेहतरीन कार्य करने पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड़,एसडीएम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। वही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा बाई मदनलाल धनगर सहित कई जनप्रतिनिधी, समाजसेवी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा