रविवार दिन में लगभग शाम 4:30 बजे गौशाला समिति के सचिव प्रतिनिधि के रुप मे कार्य कर रहे अशोक पाटीदार को सूचना मिली की गौशाला से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित गांव अरनिया मामादेव में एक गाय बहुत ही बुरी तरह से जख्मी होकर खाई में गिरी हुई है वह उसके साथ में एक बच्चा भी है यह गाय काफी बीमार भी है सूचना मिलते ही गौशाला समिति के अध्यक्ष व समिति के सदस्य टैक्टर ट्राली लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहा आसपास के किसानों की मदद से गाय और बच्चे को ट्रेक्टर ट्रॉली मे बिठाकर गांव में पशु चिकित्सा मनीष पाटीदार कै घर लेकर पहुंचे जहा गाय और बच्चे का उपचार करवाया गया वह गाय और बच्चे को सुरक्षित पूर्वक श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड लाया गया जाहा गाय और बच्चे का व्यवस्थित रूप से देख रहे वह भ्ररण पोषण हो सके गाय के मालिक का पता लगाने की कोशिश की पर उसका कोई मालिक नहीं मिला साथ में सहयोगी उचेड गौशाला समिति के अध्यक्ष विक्रमसिंह सोनगरा सदस्य कारु पाटीदार गौशाला के गऊं पालक बबलु गुर्जर सुन्दर लाल काना व आसपास के किसान भाइयों वह गौ भक्तों का सहयोग रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 21 नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 अध्यक्ष विनोद सिंह […]