जनपद अध्यक्ष के पुत्र पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच करने के विरोध में सर्वसमाज ने एसपी के नाम सौपा ज्ञापन

Spread the love

नीमच। बीते दिन जनपद पंचायत में धर्मेंद्र धनगर व जनपद सदस्य पति के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद जनपद सदस्य ने एसपी को आवेदन दिया था। और धर्मेंद्र धनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। वही रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नीमच जनपद पंचायत अध्यक्ष के पुत्र पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध व जनपद सदस्य प्रतिनिधि पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सर्वसमाज एकत्रित हुआ जहाँ नीमच जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदाबाई पति मदनलाल धनगर निवासी हनुमंतिया रावजी ने एसपी अंकित जायसवाल के नाम एक ज्ञापन सौपा जिसमें बताया कि जनपद नीमच के वार्ड नं. 3 मे कान्ता अहीर पति हरिश अहीर सदस्य होकर निर्वाचित सदस्य है इस कारण हरिश अहीर का जनपद में आना जाना रहता है, वर्तमान मे जब जनपद में बैठक हुई तो वहां पर हरिश अहीर भी उपस्थित था हरिश अहीर आये दिन झुठी शिकायत करता है। वही 15 वी वित्त की जो राशि आती है उसमे प्रत्येक सदस्य को 4-4 लाख रूपये मिलती है, लेकिन हरिश अहीर 10 लाख रूपये की मांग करता है ओर नही देने पर झूठी शिकायत करता है और इसी बात को लेकर 21 फरवरी को मेरे पुत्र धर्मेन्द्र धनगर पर दबाव बनाने की कोशिश की जब मेरे पुत्र ने मना कर दिया कि मैं नही जानता हूँ जनपद अध्यक्ष से बात करना तो वह मेरे पुत्र के साथ गाली गलोच व लडाई झगडा करने लगा और जबरन थाने पर जाकर झूठी शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि मेरे पुत्र धर्मेन्द्र धनगर द्वारा किसी भी सभा में भाग नही लिया जाता है, वह तो मुझे गाडी से जनपद तक लेकर आता है और वापस वही लेकर जाने वाला था। इस प्रकार जबरन मेरे पुत्र पर मिथ्या आरोप लगाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाकर हरिश अहीर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। दिए गए ज्ञापन में कार्यवाही की मांग की गई थी। वही नीमच केंट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धर्मेंद्र धनगर की शिकायत पर हरीश अहीर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर मामला जांच में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा