शराब दुकान नही खोलने की मांग, ग्राम परवलिया के ग्रामीणों व पूर्व सरपंच ने एसपी के नाम सौपा ज्ञापन

Spread the love

रतलाम। जिले की तहसील जावरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परवलिया के ग्रामीण व भूतपूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को एकत्रित होकर रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम एक ज्ञापन सौप बताया कि नई आबकारी नीति के तहत जो शराब की दुकान रिच्छाचांदा से परवलिया में स्थापित होने जा रही हैं, उस पर सभी ग्रामवासी आपत्ति लेते हैं। वर्ष 1982-83 से पूर्व उक्त स्थान पर शराब की दुकान खुली थी, जिसकी वजह से आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे। जिसके कारण यहाँ दो हत्याएँ भी हो चुकी हैं। ग्राम परवलिया संवेदनशील ग्राम बन गया हैं। रतलाम के तत्कालीन कलेक्टर भागीरथ प्रसाद द्वारा वर्ष 1982-83 में पूर्व में उक्त स्थान से शराब दुकान को रिच्छाचांदा में शिफ्ट करवाया था। वही दिये गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम परवलिया में शराब दुकान को नही खोला जाए। ज्ञापन में बताया कि शराब दुकान खुलने से यहाँ आए दिन असामाजिक तत्व शराब के नशे में आकर झगड़ा करेंगे। ग्राम की बालिकाएं भी विद्यालय जाती है शराब दुकान खुलेगी तो शराबी छेड़छाड़ की घटना कारित करेंगे। परवलिया गाँव के फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट कट भी हैं जिस पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। ग्राम परवलिया के निवासीगण, पंच व जनप्रतिनिधी ने ज्ञापन में मांग कर शराब दुकान यथावत पूर्व के स्थान पर ही रहने को लेकर ज्ञापन सौपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा