रिपोर्ट सुनील माली
नीमच। नगर सरवानियाॅ महाराज में 23 जनवरी सायं 5.00 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, मंडलम,सेक्टर एवं नगर कांग्रेस के तत्वावधान में बस स्टैंड तिरंगा चौक के पास मनाई गई। आयोजन की शुरुआत कांग्रेसजनो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और ग़ुलाल लगाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मण्डलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य एडवोकेट कहा की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने उच्च पदो को छोड़कर सब कुछ देश के लिए समर्पित कर कर दिया तथा आजाद हिन्द फौज का गठन किया और भारतीयों को जोड़ा, नेताजी देश के लिए कई बार जेल गये, तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा एवं जय हिन्द का नारा देने वाले वीर क्रांतिकारी को देश सदैव याद करता रहेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री जगदीश राठौर, सेक्टर अध्यक्ष अशोक राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष, कवंरलाल पाल, तुलसीराम पाल, रामनिवास चौहरा दीनदयाल पाल,पूर्व सरपंच शिवनारायण पाटीदार, बालकृष्ण धनगर,राजकुमार पीरिया ,डालूराम पाल,मोहनसिंह पंवार, कारूलाल जटिया,प्रकाश सैन,लक्ष्मीनारायण पाल,प्रभात टेलर, प्रभुलाल जटिया,रतनलाल रेगर, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653