7 वर्षीय बालिका का अपरहण करने का आरोप, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

नीमच। मंगलवार को कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कड़ी आन्त्री निवासी प्रेमबाई पति राजेश मालवीय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर एक आवेदन एसपी अंकित जायसवाल के नाम सौपा जिसमें बताया कि पीड़ित की पुत्री करिश्मा व उसकी 7 वर्षीय नातिन कई वर्षों से हमारे साथ निवास कर रही थी तथा पीड़ित की पुत्री करिश्मा अत्यधिक समय से बीमार चलने के कारण 9 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद 7 वर्षीय नातिन का पीड़ित प्रेमबाई पालन पोषण किया जा रहा था। परन्तु विपक्षी रामकुंवर उर्फ राज पिता गिरधारीलाल ठाकुर, निवासी ग्राम चरणवासी जिला चुरू राजस्थान द्वारा 15 मार्च को अचानक मेरे घर आया व मेरी नातीन को चौकलेट दिलाने के बहाने लेकर गया व उसे अपने साथ कहीं लेकर चला गया, जिसकी काफी तलाश की, किन्तु बालिका की कोई जानकारी नहीं मिली। उक्त घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा जब पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में करवाना चाही तो लगातार 4 दिन से रिपोर्ट लिखने व विपक्षी के विरूद्ध कार्यवाही करने पर पुलिस द्वारा टालमटोल करने लगे। और कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। जब पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर 2 शिकायत की जिसको भी पुलिस ने जबरन दबाव बनाकर शिकायत वापस उठवा दी। पीड़ित ने एसपी को दिए आवेदन में मांग की हैं कि विपक्षी पर कार्यवाही की जाकर मेरी नातिन को वापिस लाया जाए। पीड़ित परिवार को एसपी अंकित जायसवाल ने आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा