स्पा सेंटर पर अवैधानिक गतिविधियां संचालित, मसाज के नाम पर जिस्मफिरोशी, बगल में शिक्षा का मंदिर, प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों पर पड़ता प्रभाव

Spread the love

नीमच। शहर में मुख्य बाजार हो या कहि आइड साइड जगह मसाज सेंटर संचालित होते जा रहे हैं, शहर में देह व्यापार को बढ़ावा देता एक सेंटर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। उक्त स्पा सेंटर पर बॉडी मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा जोरो शोरो पर हैं। जिसकी मुहमांगी कीमत भी मसाज करवाने आए ग्राहकों से वसूली जाती है। दरहसल मसाज के नाम पर एक स्पा सेंटर काफी समय से संचालित हो रहा हैं। जिसमें खास बात तो यह हैं कि उक्त सेंटर के सामने शिक्षा का मंदिर भी संचालित हो रहा हैं। जहाँ देश के भविष्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उक्त स्पा सेंटर की अवैधानिक गतिविधियों से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों पर खासा असर हो रहा हैं। यह सभी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बाहर निकल कर आ रही हैं। वही सूत्रों ने यह भी बताया कि स्पा सेंटर को कुछ युवतियां संचालित कर रही हैं। जिसमें युवतियों के 4 से 5 स्टाफ द्वारा बॉडी मसाज किया जाता हैं। वही ग्राहकों की फरमाइश पूरी करने उक्त सेंटर में इंडियन व नॉर्थ इंडियन की भी व्यवस्था की गई हैं। वही काउंटर पर पेमेंट जमा कर एंट्री दी जाती हैं। और एक रूम में लेजाकर बॉडी मसाज की जाती हैं। जिसके बाद अंदर भी अतिरिक्त चार्ज लेकर जिस्मफिरोशी का धंधा शुरू हो जाता हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता हैं कि उक्त स्पा सेंटर के सामने ही प्रशिक्षण केंद्र हैं जहाँ युवक युवतियां प्रशिक्षण ग्रहण करते हैं और दिनभर प्रशिक्षण केंद्र पर विद्यार्थियों का आना जाना रहता हैं, और ऐसे में स्पा सेंटर पर अवैधानिक गतिविधियों से शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जिले में चल रहे इस प्रकार की जिस्मफिरोशी कर देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले स्पा सेंटर की ओर ध्यान देकर कठोर कार्यवाही करना चाहिए। अगली खबर विस्तृत जानकारी के साथ, जल्द होगा खुलासा…..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा