नीमच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में मंगलवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम रायखेड़ा के रहने वाले दिलीप पिता तानसिंह बंजारा ने अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ पहुंच कर एसपी अंकित जायसवाल को एक आवेदन सौपा। आवेदन में फौजी दिलीप बंजारा ने बताया कि उसकी बहन पूजा का विवाह विपक्षी कप्तान पिता दुर्गालाल बंजारा निवासी बोरखेडा, दांतोली तह. मनासा, जिला नीमच के साथ दिनांक 26.04.2019 को हिन्दू रिति रिवाज अनुसार सम्पन्न हुआ था। विवाह के पश्चात विपक्षी कप्तान प्रार्थी की बहन को पत्नी बनाकर बोरखेडा दांतोली लेकर गया। जहां शुरू में ठीक रखा, उसके बाद आये दिन विपक्षी कप्तान उसकी माता कमलीबाई, उसका भाई राकेश (टीनु), लउ (जाडिया) आये दिन प्रार्थीया को दहेज के लिये प्रताडित व परेशान करते जबकि प्रार्थी व उसके परिजनों द्वारा विवाह के समय सोने की चांदी की रकमें व समस्त घर गृहस्थी का सामान दिया, उसके बावजुद भी विपक्षीगण प्रार्थी की बहन को प्रताडित व परेशान करते थे। प्रार्थी की बहन को विपक्षीगण द्वारा प्रताडित व परेशान किया गया, जिस पर से दिनांक 20.08.2022 को विपक्षी कप्तान ने आपसी राजीनामा किया था तथा जमानत के रूप में नगजीराम पिता मुंशीलाल बंजारा निवासी बोरखेडा दांतोली के द्वारा राजीनामा लिखवाकर दिया था कि प्रार्थी की बहन पूजा से कोई लडाई झगडा नही करेगे और यदि पूजा के साथ विपक्षीगण विवाद करते हैं, तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिस पर से प्रार्थी के द्वारा अपनी बहन को दिनांक 20.08.2022 को राजीनामा हो जाने के बाद विपक्षी के गांव बोरखेडा दांतोली भेज दिया था। उसके बाद भी विपक्षीगण के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ तथा प्रार्थी की बहन से रूपयों की मांग की गई, जिस पर से प्रार्थी के परिजनों द्वारा एक लाख रूपये विपक्षीगण को दिनांक 14.05.2024 को दिये गये उसके बाद भी विपक्षीगण मकान बनाने व अन्य काम के लिये प्रार्थी को रूपये के लिये प्रताडित व परेशान कर रहे थे और दिनांक 24.05.2024 को प्रार्थी के माता पिता को फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारी बहन पूजा की हत्या हो गई है तथा वह अस्पताल में लावारीस अवस्था में पडी है, जिसकी सूचना मिलते ही प्रार्थी के परिवारजन मनासा पहुंचे जहां अस्पताल में प्रार्थी की बहन मृत अवस्था मे पड़ी थी। मृतक बहन के फौजी भाई ने ज्ञापन में बताया कि विपक्षीगण योजना बंद तरीके से बहन की दहेज के लिए हत्या कर दी हैं। और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मनासा पुलिस को शिकायत की गई थी। परंतु मनासा पुलिस अभी तक सुनवाई नही कर रही हैं। दिए गए ज्ञापन में फौजी भाई ने बताया कि उक्त घटना में ठोस कार्रवाई कर जिले के वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवाई जाए व मृतक बहन को न्याय दिलवाया जाए। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 714 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]