नीमच। कृषि भूमि पर लोन दिलाने के नाम पर सौदा करने व दलाल द्वारा चेक से रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने रुपये दिलाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी अंकित जायसवाल के नाम एक शिकायती आवेदन सौपा, पीड़ित भानुप्रताप यादव पिता छितरमल यादव निवासी ग्राम बडकुंआ तहसील मनासा जिला नीमच ने आवेदन में बताया कि वह गरीब व अनपढ़ किसान होकर मजदुरी करता हैं। व अनुसूचित जाति का होकर अपने स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम बडकुआ में स्थित सर्वे क्रमांक 881 रकबा 1.0000 हेक्टयेर से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि दलाल राकेश राठौड जाति तेली निवासी मनासा व मन्नालाल रावत गांव सांडिया मनासा ने मिलकर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पीड़ित की कृषि भूमि का सौदा कर खाते से रुपये निकाल लिए। विपक्षी गणों ने कृषि भूमि पर लोन स्वीकृत कराने की कहकर बैंक की चेक बुक मांगी, जिसपर पीड़ित ने राकेश राठौड़ को चेक बुक दे दी। जिसके बाद विपक्षी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर कराये और विश्वास दिलाया कि कुछ दिनो में आपका लोन हो जावेगा। पीड़ित के अनपढ़ होने का फायदा विपक्षी द्वारा उठाते हुए भूमि का सौदा करवा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित के खाते में 23 लाख 50 हजार रूपये आये जिसका मैसेज भी मोबाईल पर आया तो पता चला कि खाते में से राकेश राठौर ने 15 लाख रूपये चेक लगाकर निकाल लिए, जब पीड़ित परिवार ने विपक्षी से पैसे निकालने की बात कही तो उसके द्वारा बताया कि उक्त जमीन स्मार्ट गेन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को विक्रय कर दी गई है, दिए गए आवेदन में मांग की गई कि धोखाधड़ी करने वाले विपक्षीगणों व उक्त कम्पनी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ओर चेक लगाकर निकाले गए रुपये वापस दिलाए जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 409 https://youtu.be/eZBiT9MZCSg?si=4i0o7BR_lkBpNli- नीमच। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये […]