बघाना पुलिस ने पिकअप से 1 करोड़ 80 लाख रुपये का 10 क्विंटल 80 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के कुशल नेतृत्व मे नशा मुक्ति व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस के व्दारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.08.2024 को नाकाबन्दी कर एक सफेद कलर की बिना नंबर की पिकअप वाहन को रुकवाकर तलाशी ली तो बिना नंबर प्लेट युक्त पिकअप वाहन मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के 20-20 किलो के ब्लैक कलर के 54 कट्टों में 10 क्विंटल 80 किलो अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिस पर बघाना पुलिस टीम व्दारा तस्कर नारायण पिता गोवर्धन दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना बस्सी राजस्थान के कब्जे से 1080 किलो अफीम डोडा चूरा मय पिकअप वाहन व एंड्रायड मोबाईल के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ आठ लाख रूपये है। जप्त माल की कुल कीमत 1,14,10,000/ रूपये है। आरोपी नारायण पिता गोवर्धन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी व बघाना पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। सराहनीय भुमिका निरीक्षक विजय सागरिया थाना प्रभारी थाना बघाना, उपनिरीक्षक परमानंद गिरवाल, सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्रसिहं बिसेन, प्रआर 315 मनोज ओझा, आर 630 ओमप्रकाश पारगी, आर 492 राहुल चंदेल, आर 47 मधुसुदन बैरागी, आर चालक 284 ओमप्रकाश यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा