नीमच। केंट थाना क्षेत्र के कलेक्टर कार्यालय चौराहे के समीप शनि मंदिर के सामने मंगलवार देर रात एक हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जहाँ झोपड़ी बना कर रह रहे मजदूर घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो चालक नीलेश नशे की हालत में बताया जा रहा था। वही वाहन में शराब बोतल व अन्य सामग्री भी रखी हुई थी। जिसमें वाहन चालक को भी हल्की चोटे आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के एयरबैग खुल गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 44 जेड बी 7704 हैं। उक्त वाहन के नम्बर भी फर्जी बताए जा रहे हैं। चालक ने लापरवाही पूर्वक चला कर गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिसके कारण सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़कर झोपड़ी में सो रहे कुछ लोगों पर भी गाड़ी चढ़ गई, जिससे झोपड़ी में सो रहे परिवार को चोटे आई। वही बताया जा रहा है कि वाहन के अंदर तीन युवक मौजूद थे। वही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। और आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653