नीमच। रमज़ान के मुबारक मौके पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) जिला नीमच की ओर से “दावत-ए-इफ्तार” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जिला नीमच के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मुस्लिम इंतिजा़मिया कमेटी, भीम आर्मी–आजाद समाज पार्टी, जयस, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद व राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। रोजा़ इफ्तार के बाद सभी दलों के जिम्मेदारों ने अपने विचार विमर्श किए।
इस अवसर पर SDPI के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद अली ने कहा कि त्योहार देश में अमन शांति और खुशी का पैगाम देते हैं। आजा़द समाज पार्टी के नीमच जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश कंडारा ने देश में भाईचारा बनाए रखने और एक दूसरे का सम्मान करने एवं एक दूसरे के त्योहारों को साथ मिलकर मनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुफ्ती तौसीफ सिद्दीकी, इमरान हुसैन SDPI नीमच जिला अध्यक्ष, रोहित भील राणा प्रदेश महासचिव जयस, गौतम लोट प्रदेश अध्यक्ष सफाई मज़दूर यूनियन, नानूराम भील जिला संयोजक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद नीमच, मज़हर अली सचिव SDPI जिला नीमच, अबरार हुसैन खिलजी सचिव SDPI जिला नीमच व अन्य समाज जन उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 430 नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेश […]