नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की धरपकड़ के संबंध में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाउ बाछड़ा डेरो वाले जंगलों में दबीश देकर लगभग 1300 लीटर महुआ लहान किमती करीबन 01 लाख 30 हजार रुपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 143/2024 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) तथा 34 (1) (F) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी. राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार, प्रआर मनोज टांक, प्रआर होशियार सिंह, आर सुनिल भुरिया, आर भुरसिंह, आर अंकित जोशी, आर संजय कुमार, आर विरेन्द्रसिंह, आर दीपक परमार, प्रआर कुमकुम जाट, प्रआर ज्योति प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 126 नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस […]