शादी में भोजन करने गए, इधर मोटरसाइकिल चोरी

Spread the love

नीमच। जीरन थाना अंतर्गत आनेवाले वाले ग्राम पालसोड़ा निवासी सत्यनारायण पिता मोडी राम सेन ने जीरन थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 15 फरवरी 2025 शनिवार को पालसोड़ा के समीप फतेहनगर (जाटों का खेड़ा) में शादी समारोह के आयोजन में गया था। जहां में वही देवरे के पास गाड़ी खड़ी करके भोजन करने चला गया। जब मैं वापस आया तो देखा मोके से गाड़ी गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिली।जहां विगत रात्रि में समय लगभग 08बजे से 9:30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। मेरी मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की सुपर लाल कलर की थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP44MM4128 है।जीरन थाने द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा