मोहल्ले में महिला के मकान पर बाहरी व्यक्तियों का लगता जमावड़ा, अवैध गतिविधियों में लिप्त महिला पर कार्यवाही की मांग को लेकर वार्डवासियों ने सौपा शिकायती आवेदन
नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान वार्ड नं. 08 भगवानपुरा नीमच सिटी की रहवासी महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शिकायती आवेदन देने पहुँची। जहाँ मीडिया को जानकारी देते हुए वार्डवासियों ने बताया कि सिटी थाना क्षेत्र के भगवानपुरा में सभी रहवासी अपने परिवार सहित स्थाई रूप से निवास करते है, जहाँ मोहल्ले में बहु बेटी व बुजुर्ग भी निवासरत हैं। मोहल्ले में एक मकान में एक महिला द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उक्त मकान में रोज नये नये युवको व बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लगा रहता हैं। रहवासियों ने जब उक्त महिला से अनैतिक गतिविधियां करने से मना किया तो महिला द्वारा गंदी गंदी गालिया देते हुए कहा जाता है कि मैं तो यही काम इसी मकान में करूंगी। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। रहवासियों द्वारा पूर्व में भी उक्त महिला की शिकायत सिटी पुलिस को मौखिक रूप से की थी। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। वही दिए गए आवेदन में मांग की गई कि उक्त महिला पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि मोहल्ले में बच्चियों व बहन बेटियों पर गलत प्रभाव ना पड़े।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653