पत्रकार से रेत माफिया को पंगा लेना पड़ा भारी, एसपी कलेक्टर का एक्शन मोड, धमकाने वाले महावीर व ओवरलोड ट्रैक्टर से स्टंट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज, अवैध रेती के भंडारण पर भी हुई कार्यवाही

Spread the love

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा तथा एसपी अंकित जायसवाल से जैसे अधिकारी नीमच में मौजूद है। जिनकी जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है। जिन्होंने पत्रकार को धमकाने वाले माफिया पर कार्रवाई कर एक संदेश माफियाओं को दिया है कि पत्रकार एक चौथा स्तंभ है जो ऐसे अपराधियों से ना कभी डरा है ना कभी झुकेगा। हालांकि छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या से जिले के व प्रदेश के सभी पत्रकार चिंतित थे, कि खबरें लिखने पर कही हम भी अपराधियों का शिकार ना हो जाए। इसलिए नीमच के पत्रकार अपना एक कदम पीछे होने पर मजबूर थे, परंतु आज इन जांबाज अधिकारियों ने माफियाओं को सबक सिखा कर एक संदेश प्रदेश व जिले वासियों को दिया है। ऐसे अधिकारी कम ही देखने को मिलते हैं। दरहसल बीते दिन रविवार को नीमच जिले के पत्रकार बबलू किलोरिया को कवरेज करने से रोकते हुए रेत माफिया महावीर गुर्जर ने धमकाया था। जान से मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर मंगलवार को पत्रकारों के एक समूह ने नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा तथा एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकत की। बबलू किलोरिया को धमकाने वाले महावीर गुर्जर पर सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश की। कलेक्टर व एसपी दोनों ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कलेक्टर श्री चंद्रा ने तुरंत खनिज अधिकारी को अवैध रेत के परिवहन करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध रेत परिवहन के मामले को टीएल की बैठक में अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी तरह एसपी श्री जायसवाल ने सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर देर शाम नीमच सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी महावीर गुर्जर व अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के लिए पत्रकार समूह ने कलेक्टर व एसपी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा